Friday, April 11, 2014


This was the most imp. session on the last day with UNCAD Secretariat head Mr. Hassan Qaqaya and Robin Simpson Head of CI Policy.  COO-Consumer Voice was chosen to represent consumer interests during the discussions. CI is keen to see e-commerce, financial transactions, remittances, online businesses besides others points to be included with major opposition from US.


This was regarding the debate on revision of the UNGCP resolution on proposed amendment of the UN consumer protection guidelines in 2015 by the General Assembly.

Mr. Manoj Parida, JS India, promised Indian government support in the negotiations and India's participation in the proposed UNGCP / UNCAD meetings.

Before this there was a 2 day CI Regional Meet consisting of 61 members from Asia Pacific & Middle East.

Monday, April 7, 2014

रेलवे ने यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए कुछ नियम बनाए हैं, लेकिन देखा गया है कि जानकारी न होने के कारण यात्री सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते हैं। एक सुविधा यह है कि कन्फर्म रेल टिकट लेने वाला व्यक्ति यदि किसी कारणवश यात्रा नहीं कर पाए तो उसके संबंधी किसी वयस्क को संशोधित टिकट आवंटित किया जा सकता है।

इसी तरह निश्चित समय-सीमा के भीतर आवेदन करने पर बाराती, छात्र व सरकारी कर्मचारियों को भी संशोधित टिकट देने की व्यवस्था है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, किसी रेलगाड़ी के कन्फर्म टिकट लेने वाला व्यक्ति किन्हीं कारणों से स्वयं यात्रा नहीं कर पाए तो उस टिकट पर उसके माता, पिता, भाई, बहन, बेटा, बेटी, पत्नी (पत्नी के नाम से टिकट हो तो पति) यात्रा कर सकते हैं।

सूत्रों ने बताया कि इसके लिए जरूरी यह है परिजन का नाम राशनकार्ड में या अन्य दस्तावेज में होना चाहिए। यह सुविधा लेने के लिए रेलगाड़ी के प्रस्थान के 24 घंटे पहले मुख्य आरक्षण निरीक्षक (सीआरएस) को आवेदन देना होगा। इसी प्रकार यदि कोई सरकारी कर्मचारी कन्फर्म टिकट लेने के बाद सफर नहीं कर पाए तो उसके बदले उसी टिकट पर दूसरा कर्मचारी यात्रा कर सकता है, बशर्ते रेलगाड़ी छूटने के 24 घंटे पहले सीआरएस को आवेदन दे दिया जाए। रेलवे ने छात्रों और बारातियों को भी सहूलियत दी है।

किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्था का छात्र या किसी बाराती दल का सदस्य टिकट लेने के बाद यात्रा नहीं कर पाए तो उसके स्थान पर उसी संस्था या बाराती दल के दूसरे सदस्य को संशोधित टिकट दिया जा सकता है। यह सुविधा लेने के लिए 48 घंटे पूर्व संस्था प्रमुख या समारोह के मुखिया की ओर से आवेदन करना होगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छात्र और बारातियों में से मात्र 10 प्रतिशत सदस्यों को ही यह सुविधा दी जा सकेगी।
Source: http://nationalparivartan.com/SubCategoryDetails.aspx?Id=571

Tuesday, April 1, 2014

आज पहली अप्रैल है और इस तारीख पर आप कई मामलों में नई शुरुआत करने जा रहे हैं। इनमें कुछ आपको खुशी दे सकते हैं, कुछ दुखी कर सकते हैं। 

 

बैड न्यूज

 

बिजली पानी महंगे

राजधानी में बिजली बिल पर सब्सिडी खत्म हो जाएगी। शीला सरकार ने 400 यूनिट तक खपत पर सब्सिडी का ऐलान किया था, जिसे केजरीवाल की सरकार ने बढ़ा दिया था। हर परिवार को करीब 20 हजार लीटर पानी मुफ्त देने की योजना भी खत्म हो जाएगी। 

 

ट्रेन सफर महंगा

ट्रेनों में सुपरफास्ट चार्ज और रिजर्वेशन फीस में बढ़ोतरी हो जाएगी। तत्काल फीस भी सेकंड क्लास में बेसिक किराये का 10 पर्सेंट और अन्य एसी क्लास में 30 पर्सेंट हो जाएगी। टिकट रद्द कराने पर ज्यादा चार्ज लगेगा। 

 

गाड़ियां महंगी

कई कारों की कीमत 2 से 5 पर्सेंट बढ़ने के साथ गाड़ी के इंश्योरेंस का प्रीमियम बढ़ने जा रहा है। रेग्युलेटर इरडा ने थर्ड पार्टी दरों में 20 पर्सेंट तक बढ़ोतरी की इजाजत दे दी है। 

 

बैक चार्ज बढ़ाएंगे

कई बैंक सर्विस चार्ज बढ़ा रहे हैं। डुप्लिकेट पिन, डिमांड ड्राफ्ट, एसएमएस अलर्ट सेवा पर आपको अधिक पैसे चुकाने पड़ेंगे। यदि आपका ईसीएस डेबिट फेल हो, सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं हो तो ज्यादा रकम देनी पड़ सकती है। 

 

वैष्णो देवी यात्रा

वैष्णो देवी के दर्शन के लिए हेलिकॉप्टर से जाने वाले श्रद्धालुओं को इस सेवा के लिए करीब 200 से 400 रुपये अधिक किराया चुकाना होगा। अभी एकतरफा टिकट 800 रुपये है, जबकि दोनों तरफ का टिकट 1800 रुपये प्रति व्यक्ति है। 

 

गुड न्यूज 

 

पेट्रोल सस्ता

देशभर में पेट्रोल कीमतों में सोमवार आधी रात से 75 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई। दिल्ली में टैक्स मिलाकर 90 पैसे/लीटर की कमी हुई है। डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। 

 

ज्यादा ब्याज

पोस्टऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीमों पर ब्याज दर में 0.2 पर्सेंट तक की बढ़ोतरी लागू होगी। एक से दो साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 8.2 पर्सेंट की जगह 8.4 पर्सेंट होगा। 

 

वीजा मिलेगा

एच-1बी वीजा चाहने वालों के लिए अमेरिका आवेदन मंगाएगा। इस वीजा की भारतीय आईटी कंपनियों में बेहद डिमांड है। अक्टूबर से शुरू होने वाले इस बार के वित्त वर्ष के लिए 65 हजार वीजा की लिमिट तय की गई है। 

 

नया कंपनी कानून

नए कंपनी कानून के कुछ और प्रावधान नोटिफाई होंगे। अब ज्यादातर कंपनियों को कम से कम एक महिला और दो स्वतंत्र डायरेक्टर रखने होंगे। लिस्टेड कंपनियों और कम से कम 1000 शेयरहोल्डरों वाली कंपनियों के लिए ई-वोटिंग जरूरी होगी। 

 

निवेश आसान

म्युचुअल फंड के लिए नए नियम लागू हो जाएंगे जिनके तहत कंपनियों को क्षेत्रीय भाषाओं में प्रचार करना होगा और डिस्क्लोजर के नियम कड़े होंगे। 

 

सस्पेंस

 

महंगाई लगातार कम होने के बीच रिजर्व बैंक इस बात पर फैसला करेगा कि ब्याज दरों में कोई कमी की जाए या नहीं। एक तरफ इकॉनमी खस्ताहाल है और दूसरी तरफ कर्ज महंगा है। ऐसे में उद्योग जगत ब्याज दरों में कमी की मांग कर रहा है।